Full Body Workout Plan Day to Day in Hindi 

|| पूरे शरीर का वर्कआउट प्लान दिन-प्रतिदिन



यदि आप भी पहली बार Gym जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने हालही में जिम शुरू की है तो आपको शुरूआत में काफी कठिनाई हो सकती है। क्योंकि आप उससे पहले वर्कआउट करने और उसके तरीके से अच्छी तरह वाकिफ नही होते है इससे Gym शुरू करने पर आपके मन मे कई तरह के सवाल आ सकते है |
जैसे ,

         1. कौन-सी Execrise किस दिन करनी चाहिए ?
         2. Execrise कितनी देर करनी चाहिए ?
         3. Gym  में गोल कैसे डिसाइड करें ?         4. Etc.(इत्यादि)


तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको Day by Day कौन-सी Execrise किस दिन करनी है ओर  Execrise कितनी देर करनी है Gym  में गोल कैसे डिसाइड करें इत्यादि के बारे मे बताने जा रहा हूं जिससे आपको Gym Start करने मे मदद मिल सकती है इस Workout प्लान से आपको कुछ ही हफ्ते मे अच्छे Result मिल सकती है|




Gym जाने से पहले आप शुरूआत में ही Workout करना शुरू ना करें। पहले Trainer से मिलें और फिर उससे Workout and Gym के बारे में पूरी जानकारी लें।ट्रेनिंग शुरू करने से पहले ( वार्म अप ) Cardio जरूर करें ताकि आपकी Body Active हो सके।आपको ये बात मन में जरूर रखनी है कि आपने Gym अभी शुरू की है इसलिए शुरूआत में ही हैवी वेट उठाने की कोशिश ना करें।Gym में टॉवेल, पानी की बॉटल, गल्ब्स, ट्रेनिंग शूज आदि लेकर जाएं।कंफर्ट ड्रेस पहनकर ही जिम जाएं। ज्यादा टाइट कपड़े से आपका जिम में मजाक बन सकता है।Workout के साथ हेल्दी और क्लीन Diet अपनाएं, ताकि आपको और भी बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। मैं समझ सकता हूं शुरू में आपको समस्या आ सकती है लेकिन धीरे-धीरे सही Diet की ओर बढ़ें।Workout और सही Diet लेने के साथ-साथ धैर्य भी रखें क्योंकि रिजल्ट एक दिन में नहीं मिलता।


Full Body Workout Routine In Hindi


1. पहला दिन Monday (सोमवार ): Chest Day  (छाती)

(i) पुश-अप, 50 (Push-Ups)(ii) फ्लैट बार्बेल बेंच प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट (Flat Barbell Bench Press)(iii) फ्लैट बार्बेल बेंच प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट (Flat Barbell Bench Press)(iv) फ्लैट बार्बेल बेंच प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट (Flat Barbell Bench Press)


2. दूसरा दिन  Tuesday ( मंगलवार ): Back Day (पीठ)

(i) पुश-अप, 50 (Push-Ups)(ii) पुश-अप, 50 (Push-Ups)(iii) सीटेड केबल रॉ, 10 रेप्स के 3 सेट (Seated Cable Row)(iv) मशीन रॉ, 10 रेप्स के 3 सेट (Machine Row)(v) बेंट-ओवर डम्बल रॉ, 10 रेप्स के 3 सेट दोनों हाथ से (Bent-over Dummbell Row)


3. तीसरा दिन  Wednesday ( बुधवार ): Shoulder Day (कंधा)


(i) पुश-अप, 50 (Push-Ups)(ii)  सीटेड डंबल मिलिट्री प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट (Seated Dumbbell Military Press)(iii) सीटेड ओवरहेड डंबल प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट   (Seated Overhead Dumbbell Press)(iv) सीटेड डम्बल फ्रंट रेज, 10 रेप्स के 3 सेट (Seated Dumbbell Front Raise )(v) लेटरल रेजेज,10 रेप्स के 3 सेट (Lateral Raises)


4.चौथा दिन Thursday ( गुरुवार ) : आर्म डे (Arms Day, Biceps+Triceps)


(i) बेंच डिप्स, 10 के 3 सेट (Bench Dips)(ii) डंबल कर्ल, 10 रेप्स 3 सेट (Dumbbell Curl)(iii) रोप केबल कर्ल, 10 रेप्स 3 सेट (Rope Cable Curl)(iv) रोप आर्म एक्सटेंशन, 10 रेप्स 3 सेट (Rope Arm Extension)(v) सिंगल आर्म केवल ओवर हेड एक्सटेंशन, 10 रेप्स 3 सेट  (Single Arm Cable Over-Head Extensions)


5. पांचवा दिन  Friday ( शुक्रवार ) : लेग्ज डे (Legs Day)



(i) साइकिलिंग, 10-15 मिनट (Cycling)
(ii) बॉडीवेट स्क्वाट, 50 (BodyWeight squat)
(iii) लेग प्रेस, 10 रेप्स के 3 सेट (Leg Press)
(iv) लेग कर्ल,10 रेप्स के 3 सेट (Leg Curl)
(v) लेग एक्सटेंशन, 10 रेप्स के 3 सेट (Leg Extension)


6. छठवां दिन 
Saturday (शनिवार): एब्स और कार्डियो (Abs+ Cardio)


(i) कार्डियो, 20 मिनट (Cardio)
(ii) क्रंचेज (Crunches)
(iii) लेग लिफ्ट्स (Leg Lifts)
(iv) लेग रेज (Leg Raise)
(v) प्लैंक (Plank)


7. सातवां दिन 
Sunday ( रविवार ) : रेस्ट डे (Rest Day)

शुरू में लोग ज्यादा मेहनत करने के चक्कर में शरीर को आराम नहीं देते जो कि गलत होता है। शरीर को आराम देने से मसल्स रिकवरी होती है इसलिए एक दिन रेस्ट करें।