भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को कैसे जॉइन करे


इंडियन एयर फोर्स (IAF) को अपने करिअर के रूप में चयन करना हर युवा का सपना होता है...वह चाहे लीडरशिप और खुद को मोटिवेशन का सवाल हो या फिर बुलंदियों का हिस्सा बनकर  दूसरों को प्रेरित करने का मामला हो,सच तो यह है कि वायु सेना युवा लड़कों और लड़कियों को  चुनकर उनमें एक ऑफिसर बननें की शक्ति और गुणों को भरकर उन्हें सक्षम बनाती है और जो उन्हें भीड़ का हिस्सा बनने से अलग कर जीवन में एक खास मुकाम प्रदान करती है.

भारतीय वायु सेना होता क्या है || What is Indian Air Force Information in Hindi



इंडियन एयर फाॅर्स जिसे हम भारतीय वायु सेना के नाम से भी जानते है इसे शॉर्ट में आईएफ (IAF) भी कहते है जिसका पूरा नाम Indian Air Force है ये भारत के भारतीय सशस्त्र सेना का ही एक पार्ट है जिसका काम वायु युद्ध और वायु में देश की रक्षा इंडियन एयर फाॅर्स  को करना होता है अगर इंडिया में दुश्मन देश किसी भी तरह की हवाई अटैक करती है  तो ऐसे में इंडियन एयर फाॅर्स अपनी सुरक्षा प्रदान करती है 



इसी वजह से भारत में नौजवान को इंडियन एयर फाॅर्स के लिए तैयार करती है 

इंटर लेवल जॉइन इंडियन एयर फाॅर्स || Inter Level Join Indian Air Force 

NDA (NATIONAL DEFENCE ACADEMY)



जिसे हम नेशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defance Acedmy) के नाम से भी जानते है भारतीय वायु सेना में इंटर यानी 12th  के बाद भर्ती होने के लिए NDA का फॉर्म भरना होता है  UPSC यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) प्रतिवर्ष साल में दो बार CDS परीक्षा का आयोजन करता है  तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको इंटर यानी 12th करनी होगी वो भी साइंस (Science) में PCM Subject यानि Physics Chemistry and Math Subject को लेकर इंटर पास करना होगा और साथ में कम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए  

स्नातक लेवल जॉइन इंडियन एयर फाॅर्स || Graduation Level Join Indian Air Force 

अगर आप इंडियन एयर फाॅर्स जॉइन करना चाहते है और अपना करियर इंडियन एयर फाॅर्स में बनाना चाहते है और अगर आप NDA यानि नेशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defance Acedmy) मिस्स कर चुके है जो इंटर लेवल पर ही NDA द्वारा इंडियन एयर फाॅर्स में जॉइन होता है लेकिन अगर आप NDA को मिक्स कर चुके है तो दो और रास्ते है इंडियन एयर फाॅर्स में जॉइन होने के लिए 

तो आइये जानते है कौन है वो दो रास्ते जिसके द्वारा आप इंडियन एयर फाॅर्स को ज्वाइन कर सकते है 

स्नातक यानि Graduation लेवल पे आप दो तरह से इंडियन एयर फाॅर्स (Indian Air Force) को जॉइन कर सकते है 

1. AFCAT ( AIR FORCE COMMAN ADMISSION TEST)



 सबसे पहले जानते है  AFCAT का फुल फॉर्म क्या है AFACT का फुल फॉर्म है एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Comman Admission Test) AFCAT के माध्यम से आप IAF की उन सभी शाखाओं के लिए आवेदन कर सकते है जो फ्लाइंग ब्रांच तकनीकी शाखा और ग्राउंड ड्यूटी शाखाएँ है विभित्र शाखाओं के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग है महिला और पुरुष दोनों IAF के तीनो शाखाओं के लिए आवेदन कर सकते है 


2. CDS  (COMBINED DEFENCE SERVICES)



सबसे पहले जानते है की CDS का फुल फॉर्म क्या है CDS का फुल फॉर्म है कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Services) संयुक्त रक्षा सेवाएं की द्वारा उम्मीदवार थल सेना , वायु सेना , और जल सेना में से किसी एक नौकरी को प्राप्त कर सकते है CDS के परीक्षा के द्वारा आप भारतीय सेना में अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते है  UPSC यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) प्रतिवर्ष साल में दो बार CDS परीक्षा का आयोजन करता है