How to join Defance || Defance को कैसे जॉइन करे

आज के ज्यादातर नौजवान Defance में जाना चाहते है नौजवान के रूप में, चाहे वह लड़कियां हों या लड़के, हम सभी अपने देश की सेवा करने के सपने देखते हैं; और देश की सेवा करने के लिए भारतीय Defance में शामिल होने से बेहतर क्या हो सकता है 


हम भारतीयों ने हमेशा भारतीय Defance को उच्च संबंध में रखा है और उन्हें श्रद्धेय बनाया है क्योंकि देश के लिए सबसे अच्छा प्रस्ताव है। लेकिन, जब भी हम भारतीय Difance के बारे में सोचते हैं; यह वर्दी हैं जो हमारे विचारों पर हावी हैं और हो भी क्यू नहीं इस वर्दी को पेहन कर गर्व महसूस करता है और देश की सेवा करना हर नौजवान का कभी ना कभी सपना होता है

आज हम आपको कुछ ऐसे Defance जॉब के बारे में बतायेगे जिसे आप Join करके देश की सेवा कर सकते है 

अगर आप Defance जाना चाहते है तो पहले आपको ये जानना होगा की Defance कितने प्रकार के होते है 

1. Indian Force (भारतीय सेना)

भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए काम करती है ये सेना आतकंवादी को खत्म करने और बॉडर सुरक्षा के लिए काम करती है यह सेना Indian Govvernment के अंदर आती है और भारतीय सेना की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री की होती है 


भारतीय सेना को तीन भागो में बांटा गया है 

(i) . Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)

इंडियन एयर फाॅर्स यानि भारतीय वायु सेना ये एक बहुत ही अच्छी और रिस्पेक्ट वाली जॉब में से एक है हिंदुस्तान में बहुत से नौजवान अपना करियर इंडियन एयर फाॅर्स में बनाना चाहते है लेकिन बहुत से नौजवान इंडियन एयर फाॅर्स के बारे में बिना जाने इसके एग्जाम में बैठ जाते है और इसलिए उन्हें इंडियन एयर फाॅर्स में कामयाबी हांसिल नहीं होती है 

बहुत से नौजवान इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती तो होना चाहते है लेकिन इसके बारे में उन्हें कोई आईडिया नहीं होता है की इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए की करना होगा कौन से Exam देने होंगे कौन-कौन से पोस्ट होते है Indian Air Force कोन से पोस्ट के लिए कौन से Exam  दे

(ii) . Indian Navy (भारतीय जल सेना)

इंडियन नेवी भारत की जल सुरक्षा निश्चित करती है कहने का तात्पर्य यह है कि समुद्री मार्ग से होने वाले आक्रमणों को रोकने का कार्य इंडियन नेवी करती है. बहुत सारे युवा इंडियन नेवी जॉइन करना चाहते हैं 

बहुत से नौजवान इंडियन नेवी में भर्ती तो होना चाहते है लेकिन इसके बारे में उन्हें कोई आईडिया नहीं होता है की इंडियन नेवी में भर्ती होने के लिए की करना होगा कौन से Exam देने होंगे कौन-कौन से पोस्ट होते है Indian Navy कोन से पोस्ट के लिए कौन से Exam  दे

(iii) Indian Army (भारतीय थल सेना) 

भारतीय सेना विश्व के सबसे पॉवरफुल सेनाओ में सुमार हैं भारतीय सेना का बहुत गौरवान्वित इतिहास रहा हैं, चाहे दुश्मन को मात देने का या अपने देश को किसी आपदा परिस्थिति से निकलने का ये सभी कार्य भारतीय सेना का होता है 

इंडियन आर्मी यानि भारतीय थल सेना ये एक बहुत ही अच्छी और रिस्पेक्ट वाली जॉब में से एक है हिंदुस्तान में बहुत से नौजवान अपना करियर इंडियन आर्मी  में बनाना चाहते है लेकिन बहुत से नौजवान इंडियन आर्मी  के बारे में बिना जाने इसके एग्जाम में बैठ जाते है और इसलिए उन्हें इंडियन आर्मी में कामयाबी हांसिल नहीं होती है

2. Indian Intelligence (भारतीय खुफिया विभाग)


Indian Intelligence  (भारतीय ख़ुफ़िया विभाग) के अंदर बहुत सी Agencies होती है 

(i). CBI - Central Bureau Investigation


Central Bureau of Investigation जिसे हम CBI सीबीआई के नाम से भी जानते है CBI हाई प्रोफाइल कैश के लिए काम करती है जैसे टेरिरिस्ट अटैक सेलिब्रिटी Muder सुसाइड इत्यादि के लिए काम करती है केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) या सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है। यह आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करने के लिये लगायी जाती है। यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है।


(ii). IB - Intelligence Bureau


Intelligence Bureau जिसे हम IB Officer के नाम से जानते है ये Officer देश की रक्षा के लिए काम करती है आसूचना ब्यूरो या इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारत की आन्तरिक खुफिया एजेन्सी है और ख्यात रूप से दुनिया की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी है। इसे प्रायः 'आईबी' कहा जाता है। इसे 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुनर्निर्मित किया गया। ... यह सरकार द्वारा संचालित निगरानी एजेंसी थी।

(iii) NIA - National Investigation Agency


आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बना कर उनको विफल कर सके | इसका गठन आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने ,आतंकी हमलों की घटनाओं और उससे जुड़े लोगों की जाँच करना हैराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (अंग्रेज़ी: National Investigation Agency, एनआईए) भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है। ... एजेंसी 31 दिसम्बर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के लागू होने के साथ अस्तित्व में आई थी।

(iv). NCB -  Narcotics Control Bureau


स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकन और खत्म करना है।[2] यह सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क/जीएसटी, राज्य पुलिस विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) और अन्य भारतीय खुफिया और राष्ट्रीय और राज्यों दोनों स्तरों पर अन्य भारतीय खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट सहयोग में काम करता है।[1] एनसीबी मादक पदार्थों की तस्करी से लड़ने में भारत की ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को संसाधन और प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।[2] एनसीबी भारत के सीमांत पर भी नज़र रखता है जहाँ विदेशी तस्करों की गतिविधियाँ हो सकती हैं

(v). CID - Criminal Investigation Department (India)


अपराध जाँच विभाग (Criminal Investigation Department) या संक्षेप में सीआईडी (CID) ब्रिटेन की राज्य पुलिस और ब्रिटिश राष्ट्रकुल देशों की राज्य पुलिस के अंतर्गत आने वाली एक इकाई होती है जिसके लोग आम पुलिस की तरह वर्दी नहीं पहनते बल्कि सादे कपड़ों में रहकर कार्य करते हैं। यह विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) से अलग होती है।

3. State Police

ये भी एक बहुत ही अच्छी और रिस्पेक्ट वाली जॉब में से एक है यह जॉब आप State में ही रह कर क्र सकते है Police सुरक्षा बलों ka एक आन्तरिक part hai जोकि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए होते hai। जिस तरह से army के नौजवान देश की बाहरी हमलों, आतंकवाद इत्यादि से सुरक्षा करते हैं उसी तरह police देश के अंदरूनी आतंकवाद से लडते हैं। और police लोगों को देश के नियमानुसार कार्य करनें के लिए प्रेरित भी करते हैं और किसी द्वारा किसी नियम ka उल्लंघन किए जानें पर police कर्मी उसे उचित दंड भी देते हैं।

बहुत से नौजवान पुलिस में भर्ती तो होना चाहते है लेकिन इसके बारे में उन्हें कोई आईडिया नहीं होता है की Police में भर्ती होने के लिए की करना होगा कौन से Exam देने होंगे कौन-कौन से पोस्ट होते है Police कोन से पोस्ट के लिए कौन से Exam  दे